England will host Pakistan for the second T20 International of three-match series on Sunday at the Old Trafford in Manchester. The first T20 was abandoned after rain interrupted England innings at 16.1 Overs and no further play was possible. England would take inspiration from Tom Banton’s 72 runs in 42 balls.England and Pakistan's Predicted playing XI for 2nd T20I Match.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. बारिश की वजह से पहला टी20 मैच धुल गया. ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, सीरीज का पहला मैच डे-नाइट रहा था और बारिश की वजह से इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में फैन्स रविवार को होने वाले मैच के मौसम को लेकर चिंता में होंगे। यह मैच दोपहर में खेला जाएगा। हालांकि, बादल छाए रहेंगे। लेकिन पूरे दिन बारिश का बहुत कम अनुमान है। ऐसे में आइये जानते है क्या हो सकता है दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन।
#ENGvsPAK #2ndT20I #PlayingXI